*बंद होगा दाताला-एमआईडीसी मार्ग*
अंतिम चरण में पुलिया का निर्माण
*नितिन मोहूर्ले* । दाताला
इराई नदी पर बनाये जा रहे आधुनिक पुलिया का निर्माणकार्य अंतिम चरण में होने से इस मार्ग से जारी आवाजाही बंद करने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी की है। यह आदेश निर्माणकार्य पूर्ण होने तक लागू रहेगा।
दाताला अंतर्गत इराई नदी पर आधुनिक पुलिया का निर्माणकार्य पिछले डेढ़ वर्ष से जारी है। यह निर्माणकार्य अब अंतिम चरण में है। वर्तमान में यहां की आवाजाही पुराने पुलिया के ऊपर से जारी है। नवनिर्माणाधिन पुलिया पुराने पुलिया के ऊपर से बनाया गया है। ठीक इस पुलिया के ऊपर नए पुलिया के नीचे अब केबल आदि बिछाए जाएंगे। ऐसे में पुराने पुलिया से जारी यातायात बन्द करना अनिवार्य है। इसी बात के मद्देनजर पुराने पुलिया से जारी वाहनों की आवाजाही बन्द करने के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी विज्ञप्ति में दिए। यह आदेश पुलिया का संपूर्ण कार्य सम्पन्न होने तक लागू रहेंगे। दाताला-एमआईडीसी की सड़क से यात्रा करनेवाले वाहन चालकों से इस मार्ग के बजाय पडोली या देवाला-चोराला मार्ग का उपयोग करने की सूचना की गई हैं। यह आदेश 1 जुलाई का होकर इसे जारी होने की तारीख से तत्काल प्रभाव से लागू करने की सूचना दी गई हैं।
अंतिम चरण में दाताला पुलिया का निर्माण
Leave a comment